Kapil Sharma की बेटी Anayara की Pics Social Media में Viral, लग रही बेहद Cute | Boldsky

2020-03-04 1

Since becoming the father of Comedy King Kapil Sharma, many stars have gone to meet their daughter Anayara. Photos of this little angel of Kapil Sharma are also being liked on social media. Now in some recent photos, Kapil's daughter Anaira is seen in Riya Tiwari's lap. Let us know that Riya considers Kapil as her brother and she has been seen in pictures with Kapil Sharma many times. In the photos, Kapil's daughter Anaira is seen wearing a beautiful shirt with a check shirt and peach color leggings.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पिता बनने के बाद से कई सितारे उनकी बेटी अनायरा से मिलने जा चुके हैं. कपिल शर्मा की इस नन्ही एंजेल की तस्वीरें सोशल मीडया पर भी काफी पसंद की जा रही हैं. अब कुछ ताजा तस्वीरों में कपिल की बेटी अनायरा रिया तिवारी की गोद में नजर आ रही हैं. बता दें कि रिया कपिल को भाई मानती हैं और वो कई बार कपिल शर्मा के साथ तस्वीरों में नजर आ चुकी हैं. तस्वीरों में कपिल की बेटी अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग के साथ खूबसूरत सॉक्स पहने नजर आ रही हैं. अनायरा ने सिर पर जो हेयर बैंड पहना हुआ है वो काफी प्यारा लग रहा है.

#Kapilsharmadaughter #Kapildaughterpic #Kapilsharmashow